Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। रावण का वध होते ही राम की जय जयकार होने लगी। केराकत के नॉर्मल विद्यालय के बगल में स्थित मैदान में दशहरे का मेला आयोजन किया गया। रावण के विशालकाय पुतले को राम द्वारा तीर से मारने के बाद जलाया गया। रावण को जलते ही पूरे मैदान में राम की जय घोष होने लगी। मेले में गांव-गांव से लोग सम्मिलित होने आये। मेला प्रबंधन में अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, प्रबंधक सुशील पटवा, मनोज कमलापुरी, संजय प्रजापति दीपक सेठ, कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव, सुजीत जायसवाल, मंच निर्देशक में अरविंद कनौजिया, कार्यकारिणी मेला समिति में भूपेंद्र कुमार मिश्र, छोटू सेठ, बबलू सेठ, अर्जुन सोनकर, सूर्यप्रकाश सेठ, शिवम सेठ, अखिलेश यादव, प्रियांशू मौजूद रहे। मेले में मेला प्रबंधन व पुलिस प्रसाशन मुस्तैदी से डटा रहा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। रावण का वध होते ही राम की जय जयकार होने लगी। केराकत के नॉर्मल विद्यालय के बगल में स्थित मैदान में दशहरे का मेला आयोजन किया गया। रावण के विशालकाय पुतले को राम द्वारा तीर से मारने के बाद जलाया गया। रावण को जलते ही पूरे मैदान में राम की जय घोष होने लगी। मेले में गांव-गांव से लोग सम्मिलित होने आये। मेला प्रबंधन में अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, प्रबंधक सुशील पटवा, मनोज कमलापुरी, संजय प्रजापति दीपक सेठ, कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव, सुजीत जायसवाल, मंच निर्देशक में अरविंद कनौजिया, कार्यकारिणी मेला समिति में भूपेंद्र कुमार मिश्र, छोटू सेठ, बबलू सेठ, अर्जुन सोनकर, सूर्यप्रकाश सेठ, शिवम सेठ, अखिलेश यादव, प्रियांशू मौजूद रहे। मेले में मेला प्रबंधन व पुलिस प्रसाशन मुस्तैदी से डटा रहा।
Tags
Jaunpur