Jaunpur Live : नीमिया की डरिया मइया झूलेली झुलनवा...



सप्तमी को दुर्गा मंदिरों व पंडालों में दर्शन, पूजन के लिए लगी रही भीड़
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क

जौनपुर। नवरात्र की सप्तमी को मां शीतला चौकिया धाम एवं मैहर मंदिर में दर्शन, पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। नीमिया की डरिया मैया नावय नी झुलुववा हो कि झुली-झुली ना... गीत पंडालों में बजने से पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। नौ दिनों तक घरों में कलश की स्थापना करके विधि विधान से हर घरों में नवरात्र के समय पूजा-पाठ चल रहा है। नवरात्र में अधिकांश घरों का माहौल बदल गया है। सुबह मां दुर्गा का पूजा पाठ करने के बाद ही लोग अन्न ग्रहण कर रहे है। उधर भक्त मंदिरों में मां का दीदार करने के बाद पंडालों में तरह-तरह की झांकियों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। मैहर मंदिरों व मां शीतला चौकियां धाम में बच्चों का मुंडन संस्कार की प्रक्रिया भी नवरात्र के पहले दिन से ही चल रही है। चौकियां धाम में तो ग्रामीण इलाकों से भी भक्त काफी संख्या में दर्शन,पूजन के लिए आ रहे हैं। सप्तमी को शाम ढलते ही पंडालों में दर्शन, पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देर रात तक लगी रही।

केराकत की ही पूजन पंडाल में स्थापित प्राकृतिक रंगों से बनायी गयी मां अम्बे की सुंदर प्रतिमा।

मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मातारानी के भजन एवं पचरा से पूरा भक्ति की गंगा में डूबा है। हर तरफ सुबह से रात 10 बजे तक कहीं मातारानी के भजन तो कहीं पचरा तो कहीं आरती की गीत चारों दिशाओं में गुंजायमान है। क्षेत्र के देवी मंदिरों में ब्राहृ मुहूर्त से ही भक्ति माता रानी के पूजन की सामाग्री हाथ में लेकर जय माता दी का उद्घाटन करते देखे जा रहे है। नगर के माता चौरा धाम सहित मैंहर देवी मंदिर, शीतला देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देवी पंडालों पर भी आरती के समय भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ता देखा जा रहा है।

सिंगरामऊ : मेढ़ा गांव में मिथुन शर्मा की अध्यक्षता में सजाया गया मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति में समाजसेवी एवं हेरिटेज हास्पिटल मैनेजर बृजेश कुमार मिश्र द्वारा मां के प्रसाद के लिए पांच हजार रुपए और पंडाल में महिलाओं को बैठने के लिए दरी दिए। वहीं समाजसेवी द्वारा मां सिंह वाहिनी पंडाल में आरती समाप्त, प्रसाद वितरण के बाद पंडाल में मौजूद सभी को साबुन वितरित किया गया।

मछलीशहर के मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पंडाल पर पचारा गाती महिलाएं

बरईपार चौराहे पर मातारानी का पंडाल

सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति मेढ़ा गांव का पूजन पंडाल

मुंगराबादशाहपुर के गजराजगंज मोहल्ले में मां वैष्णो देवी पूजा समिति द्वारा सजाया गया पंडाल

श्री सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा समिति का पूजन पंडाल

मां काली के मंदिर में पूजन अर्चन करते भक्त

केराकत तहसील परिसर में स्थापित मां अम्बे की प्रतिमा



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534