- अफवाहों पर ध्यान न दें, महासमिति से सम्पर्क बनाये रखें पूजन समिति के अध्यक्ष, महासचिव : निखिलेश सिंह
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक रविवार को नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल स्थित प्रधान कार्यालय पर अध्यक्ष मोती लाल यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने कहा कि इस शारदीय नवरात्रि में संस्थाएं पूर्व की भांति पूजन अर्चन कर शांतिपूर्ण ढंग से महाअनुष्ठान को मनायें। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देते हुए अपने कार्यक्रम पर ध्यान दें और महासमिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखें।
अध्यक्ष मोती लाल यादव ने आह्वान किया कि इस शारदीय नवरात्रि में जो भी समितियां लोहे से निर्मित पंडाल का निर्माण कर रही हैं उनसे निवेदन है कि पंडाल में किसी तरह के जर्जर विद्युत तार का उपयोग न करें जहां तार की कटिंग है वहां प्लास्टिक टेप जरुर लगायें और अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए पंडाल के आस-पास बालू और पानी की व्यवस्था करें समिति के पदाधिकारी आपस में सामंजस्य बनाते हुए 8-8 घंटे की ड्यूटी पूजन पंडाल में सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार के दुर्घटना से बचा जा सके। श्री यादव ने कहा कि पूजन पंडाल में बजने वाली ध्वनि अथवा फिल्मी धुन पर आधारित देवी गीत या भक्ति गीत न बजायें, सिर्फ मंत्रोच्चारण के साथ और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर भक्ति गीत बजायें जिससे धार्मिक वातावरण बना रहे।
बैठक में संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदू, सूर्यप्रकाश जायसवाल, विन्ध्याचल सिंह, शोभनाथ आर्य, विनोद कुमार जायसवाल, श्रीकांत माहेश्वरी, महेंद्र देव विक्रम, अतुल गोपाल मिश्र, संतोष सिंह, राधेकृष्ण ओझा मुन्ना, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय सिंह, शशांक सिंह रानू, विनोद कुमार यादव एडवोकेट, राकेश श्रीवास्तव, अरविंद बैंकर, नीरज सिंह, घनश्याम साहू, विजय सिंह बागी, लालजी यादव, अनिल साहू, रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, पुनीत पंकज बंटी, डॉ. विजय रघुवंशी, आनंद अग्रहरि, विनय बरौतिया, गौरव श्रीवास्तव, गणेश साहू, रामरतन विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, अतुल प्रताप सिंह, महेश जायसवाल, राजन अग्रहरि, अजय कुमार सिंह, सुमित कुमार उपाध्याय, राहुल पाठक, मयंक मिश्रा, धीरज जायसवाल, रोशी सोनकर, संदीप जायसवाल, संजय मोदनवाल, सचिन सोनी, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा, निशाकांत द्विवेदी, संतोष मौर्य, फाजिल सिद्दीकी, राम प्रकाश यादव एडवोकेट, लालता सोनकर, रमेश चंद्र जायसवाल, लालचंद्र निषाद, मोहम्मद शाहिद इत्यादि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव मनीष देव ने किया।
Tags
Jaunpur