Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के पावन देवी धाम बसौली में भारी संख्या में भक्तों ने मां भगवती का दर्शन-पूजन किया। वैसे तो शारदीय नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि से ही प्रतिदिन भक्त यहां पहुंचकर देवी के विविध रूपों की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन नवरात्रि में कलश स्थापन करके नौ दिन देवी का व्रत अनुष्ठान करने वाले भक्त नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की नैमित्यिक पूजा व हवन करने के उपरान्त इस पावन देवी धाम में दर्शन पूजन के लिये आते हैं। मां भगवती को नारियल, चुनरी, गन्ध, माला, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (हलुआ -पूड़ी)अर्पित कर मनोवांछित फल भी भक्त प्राप्त करते हैं। मन्दिर के पुजारी रमेश तिवारी मुख्य द्वार पर भक्तों के दर्शन पूजन की व्यवस्था देखते हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आज के दिन ब्राह्म मुहूर्त से ही भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम आरम्भ हो जाता है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये उपनिरीक्षक अरूण राय, आरक्षी सुखराज, लल्लन प्रसाद, भानु प्रताप सिंह, अजय कुमार तैनात रहे।
0 Comments