Jaunpur Live : रूलआउट क्रिकेट प्रतियोगिता : चार टीमों ने सेमी फाइनल में बनायी जगह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तिलवारी गांव में बीजन इंटरनेशनल द्वारा आयोजित भारतीय ग्रामीण क्रिकेट लीग रुलआउट प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान टीम सहित चार टीमों ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजनाथ तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए सभी मुकाबले ओवर के कराये गये। जिसमें रामनगर की टीम ने कम्मरपुर को, गोपालापुर ने रमनीपुर को, सम्मनपुर ने कृष्णापुर को तथा मेजबान टीम ने बड़सरा की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। निर्णायक जसवंत सिंह, भूपेंद्र तिवारी और कमेंट्री मानस तिवारी और दीपक प्रचेता ने किया। इस मौके पर दयाराम उपाध्याय, ब्राहृदेव मिश्रा, करुणापति दूबे, राजपति, राम सहाय दूबे आदि मौजूद रहे। आयोजक संजय दूबे ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534