Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी जोन सुमित कुमार पांडे ने तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र नेता शिखर द्विवेदी को संगठन का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व इस पद पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग राय थे। शनिवार को संगठन के प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिखर द्विवेदी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पिछले कई वर्षों से जिला और शहर ईकाई में कार्य करते रहे श्री द्विवेदी के बनाने से अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियाज़ ताहिर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, शहर अध्यक्ष अश्वनी सिंह, नीरज राय, विवेक यादव सहित कांग्रेसी नेताओं ने खुशी का इजहार किया है और उम्मीद जताई है कि दिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस की छात्र इकाई को जौनपुर जिले में ऐतिहासिक मजबूती मिलेगी।
Tags
Jaunpur