Adsense

Jaunpur Live : श्रीमाली महासभा ने आठ सूत्रीय ज्ञापन ​डीएम को सौंपा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जिला इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली के नेतृत्व में बुधवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।

Jaunpur Live : श्रीमाली महासभा ने आठ सूत्रीय ज्ञापन ​डीएम को सौंपा


जिलाध्यक्ष छोटेलाल श्रीामाली ने बताया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में क्रमांक 43 पर अंकित माली सैनी से माली को हटाकर अलग क्रमांक पर माली/श्रीमाली किया जाय। सरकारी विभाग में माली पदनाम बदलकर बागवान किया जाय जिससे जाति एवं कार्य में अन्तर प्रदर्शित हो। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में माली/श्रीमाली समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाय। मांग किया कि श्रीमाली जाति के लोगों की जनसंख्या के सापेक्ष राजनैतिक भागीदारी प्रदान किया जाय तथा ग्र्राम समाज में भूमिहीन समाज के लोगों को फूल की खेती हेतु जमीन आबंटित किया जाय तथा सरकारी अनुदान दिया जाय। कहा कि मन्दिरों के पास फूल माला विक्रय हेतु समाज के लोगों को आबंटित किया जाय। मन्दिरों के रख रखाव एवं संरक्षण का अधिकार समाज के लोगों को दिया जाय। प्रत्येक जिले के शहरों में फूल मण्डी स्थल समाज के लोगों को दिया जाय। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रामबृज श्रीमाली, जिला संयोजक रविकांत श्रीमाली, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीमाली, जिला महामंत्री अमर देव श्रीमाली, जितेंद्र श्रीमाली, क्षेत्रीय महामंत्री रामचन्द श्रीमाली, शनि श्रीमाली, अमित श्रीमाली, चन्दन श्रीमाली, परमेश श्रीमाली, अनिल श्रीमाली आदि लोग उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments