- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जिलाधिकारी को सौपा गया ज्ञापन
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने डीएम जौनपुर से मिलकर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था व शहर कोतवाली जौनपुर के बगल में स्थित बियर की दुकान के सेल्समैन के साथ लूट व हत्या तथा विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व दुर्व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बिल्कुल विकलांग सी हो गई है। हर तरफ लूट भ्रष्टाचार व आंतक सा माहौल है यहा तक की न्यायालय द्वारा दिये गये न्यायिक आदेशों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है जब हमारे शहर कोतवाली के बगल में हत्या व लूट हो जा रही है तो दूर दराज के गांवों में बैठे लोगों का क्या हाल होगा?
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि शहर कोतवाली के ठीक बगल में हत्या हो जा रही है परन्तु जिम्मेदार शहर कोतवाल व पुलिस कर्मचाारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई। व्यापार मण्डल यह मांग करता हैं कि कार्य में शिथिलता को देखते हुये अविलम्ब शहर कोतवाल को निलम्बित किया जाये। अब व्यापारियों के साथ लूट, छिनैती व हत्या की घटनाएं जैसे आम बात हो गई है।
जिला महामंत्री अशोक साहू व जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। डेंगू के मरीज शहर के सारे प्राइवेट हॉस्पिटलों से भरे पड़े है। कारण जिला चिकित्सालय में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था का ना होना, लोगों का विष्वास सरकारी मषीनरी से हटता जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता व जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू ने कहा कि व्यापारीयों के साथ व्यापार मण्डल सदैव लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है भ्रष्ठ अधिकारी व अपराधियों के खिलाफ यह व्यापार मण्डल हमेशा लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा। प्रतिनिधी मण्डल में मौजूद लोगों में प्रमुख रूप से अवधेश श्रीवास्तव, अनवारूल हक गुड्डू, देवेश कुमार निगम, सत्यप्रकाश आर्य, इरफान मंसूरी, अखिलेश चन्द्र जायसवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, अंसार इदरीसी, अमर नाथ मोदनवाल, अभिषेक कुमार, मंजय कन्नौजिया, पंकज सेठ, रेयाजुद्दीन अल्वी, अंजूम सिद्दीकी, सोनू सेठ, संतोष मोदनवाल, फकरे आलम, राकेष जायसवाल, राहुल पाल, अफजाल अल्वी, रज्जू भाई, नवाज अहमद, पप्पू यादव, आस मोहम्मद, मोहम्मद इमरान, चंगेज खान, सुभाष गुप्ता, राजेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments