Adsense

Jaunpur Live : अचानक छापेमारी कर ईओ ने जब्त किया प्रतिबंधित थर्माकोल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
प्रतिबंधित पॉलीथिन व थर्माकोल बेचने पर पालिका परिषद ने दुकांनदारों के बिरुद्ध किया कार्रवाई
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में बुधवार को दिन में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र भारती के नेतृत्व में प्रतिबन्धित पॉलीथिन बेचने वाले थोक दुकांनदारों के यहां अचानक छापेमारी की गयी जिससे पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। सबसे पहले रिजवी के यहां पहुंची टीम ने थर्माकोल के साढ़े 16 किलो पत्तल पाए जाने पर पचीस हजार रुपए शमन शुल्क मौके पर वसूल किया। इसके बाद शानू के यहां 37 किलो कप-प्लेट तथा प्रमोद के यहां आठ सौ ग्राम थर्माकोल के कप-प्लेट पकडा। उक्त दोनों द्वारा मौके पर शमन शुल्क न देने पर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। छापेमारी टीम में कर अधीक्षक कमलेश कुमार, अवर अभियंता वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, ओंकार नाथ मिश्र, ज्ञान चन्द्र आदि शामिल रहे। नगर में हुई इस अचानक छापेमारी से दुकांनदारों में हड़कम्प मच गया।


Post a Comment

0 Comments