Jaunpur Live : पं. राजकिशोर तिवारी सृजन निर्माणकर्ता थे : कुलपति




  • मड़ियाहूं पीजी कालेज के सभागार में आयोजित हुई पुण्यतिथि

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राजकिशोरी तिवारी की 11वीं पुण्यतिथि बुधवार को मड़ियाहूं पीजी कालेज के सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि गुरु जब छात्र में पढ़ने की ललक पैदा कर देता है तो छात्र या छात्रा के जीवन मंे आर्थिक विपन्नता कभी भी आड़े नहीं आ सकती है। इच्छा शक्ति प्रबल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पं. राजकिशोर तिवारी सृजन निर्माण कर्ता थे। कहा कि यह कालेज नकलविहीन परीक्षा के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन यह आदर्श कालेज के मानक को पूरा करता है इसके सभी अंगों में खासकर शिक्षकों की अहम भूमिका है वे बधाई पात्र हैं क्योंकि स्व. राजकिशोर के सपनों को साकार कर रहे हैं। 



स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बांके बिहारी तिवारी, विश्वनाथ गिरी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर कुलपति ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम आश्रित कृष्ण मोहन तिवारी व अजयेंद्र दुबे सहित 10 आश्रितों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक डॉ. लीना तिवारी ने स्व. राज किशोर तिवारी व स्व. इंदिरा गांधी व सरदार पटेल  को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पत्रकार चंद्र तिवारी, अजय तिवारी, चन्द्रेश मिश्र, लल्लन मिश्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. श्याम दत्त, सके सिंह ने मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा और माल्र्यापण कर स्वागत किया। संचालन अनुराग मिश्र तथा अध्यक्षता लाल जी त्रिपाठी पूर्व प्रचार्य ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534