जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप के अन्तर्गत प्री प्राइमरी के बच्चों को पीपीटी में यह बताया गया कि आज समाज में लोग अपना रोजगार किस तरह चला रहे हैं। उसका प्रदर्शन किया गया। बच्चों के सामने नाई, बिजली बनाने वाले, सफाई वाला, कपड़े धोने वाले, गार्ड आदि प्रदर्शित किया जिसको बच्चों ने बड़े ध्यान से देखा। अंत में उपस्थित सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि इसका प्रदर्शन होने से बच्चों के अन्दर छिपी हुयी प्रतिभा को उजागर करना आने वाले समय आत्मनिर्भर बनाना ताकि बड़े होकर अपना यह सब काम स्वयं कर सके। इसके लिए हमारा जी स्कूल बराबर प्रयासरत हैं। बच्चों के जीवनकाल के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना। इस अवसर गरिमा सिंह, पूनम सोनी, प्रियंका सिंह, श्वेता मिश्रा एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur