Adsense

Jaunpur Live : पैसा न देने पर पुलिस ने युवक को पीटा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। एसपी दिनेश पाल सिंह जिले के बिगड़े कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां कड़े रुख अख्तियार करते हुए लगातार थानाध्यक्षों का तबादला कर रहे  है तथा शिकायत मिलने पर सिपाहियों सहित दरोगा को लाइन हाजिर, सस्पेंड कर रहे है पर लग रहा है कि  जिले की पुलिस अपने आप में सुधार न लाने की कसम खाए बैठी है। ताजा मामला जलालपुर थाने पर तैनात दो सिपाहियों का प्रकाश में आया है।



क्षेत्र के ऊदपुर गांव में इन दिनों हरे पेड़ की कटाई जोरों पर चल रही है जहां से सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर में लकड़ी लादकर बीबनमऊ गांव निवासी भगवान दास मौर्या जलालपुर आ रहा था कि जैसे ही वह जलालपुर पावर हाउस के पास पहुंचा तो थाने के दो सिपाहियों ने उसे रोक लिया और उससे पैसे की मांग करने लगे उसने जेब से सौ रुपये निकालकर सिपाहियों को दे दिया। दोनों सिपाहियों ने उससे और सौ रुपये मांगने लगे तो उसने कहा कि बस इतना ही हर एक चक्कर का देता हूँ और पैसा नहीं मिला तो नाराज सिपाहियों ने उसे वर्दी का रौब दिखाते हुए उसकी वही पिटाई करने लगे उसने भी सिपाहियों का हाथ पकड़ लिया जिससे सिपाही गुस्से से लाल हो गये और उसे थाने लाकर पट्टों से उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद उसके परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण थाने पर आ गये और वहां मौजूद एसआई से सिपाहियों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करने की मांग पर अड़ गये। मामला बढ़ता देख एसआई ने भगवान दास को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। तब जाकर मामला किसी तरह शान्त हुआ। लकड़ी से भरी ट्रैक्टर को छोड़ने तथा भगवान दास की पिटाई को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त है।


Post a Comment

0 Comments