Jaunpur Live : सुख-शान्ति के लिये महिलाओं का स्वास्थ्य है सर्वोपरिः ममता भट्ट



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। स्वस्थ व समृद्ध भारत के निर्माण में महिलाओं के स्वास्थ्य की एक महती भूमिका होती है। योगाभ्यास एक ऐसा माध्यम है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ पूरे परिवार के स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकती हैं। उक्त बातें नगर के टीडी इण्टर कालेज में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी ममता भट्ट व प्रशिक्षका डा. अंजुम श्रीवास्तव और डा. धर्मशीला गुप्ता ने संयुक्त रूप से कही। योग के क्रियात्मक व सैद्धांतिक अभ्यासों के क्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बन्धित विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान, योगनिद्रा व प्राणायामों का अभ्यास कराते हुये बताया गया कि इनके नियमित अभ्यासों से महिलाओं के शरीर के भीतर विभिन्न प्रकार के हार्मोन्स का सन्तुलन बना रहता है जिससे अति तनाव जैसी घातक समस्याओं से महिलाएं खुद को बचाकर पूरे परिवार को स्वस्थ व खुशहाल बना सकती हैं। इसी क्रम में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि मानव निर्माण की प्रक्रिया में अष्टांग योग की अपनी एक महति भूमिका होती है जिसका पूर्णतः अनुपालन करना स्वस्थ व समृद्ध समाज की एक विशिष्ट आवश्यकता होती है। इस अवसर पर युवा भारत के प्रभारी डा. हेमन्त कुमार, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. ध्रुवराज योगी, शिवपूजन योगी, शैलेश योगी, राम सहाय यादव, अरविन्द सिंह, सर्वेश योगी, विकास योगी, पिण्टू विश्वकर्मा, शकुन्तला शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534