Jaunpur Live : दो शिक्षक निलंबित, पाँच का कटा वेतन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाह दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले पाँच शिक्षकों का पाँच दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए द्वारा दिया गया है। शिक्षा महकमे में इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

Jaunpur Live : दो शिक्षक निलंबित, पाँच का कटा वेतन


मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय आरा विकास क्षेत्र करंजाकला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सुरेश चंद्र पाठक सहायक अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। सीडीओ ने बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहना, मध्यान्ह भोजन के लिए गैस सिलेंडर अपने घर पर रखना, शिक्षण कार्य में रुचि न लेना, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत व्यवहार करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सुरेश चंद्र पाठक के अवकाश प्रार्थना पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले सहायक अध्यापक अरुण कुमार राय को भी निलंबित कर दिया।
इधर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तर पर शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग पाँच दिवसीय प्रशिक्षण 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित था। इस प्रशिक्षण में  पाँच शिक्षक, शिक्षिकाएं जितेंद्र कुमार सरोज प्रा.वि. बलईपुर मुफ्तीगंज, राधेश्याम चौरसिया पू.मा.वि. बदलापुर खुर्द बदलापुर, प्रियंका उपाध्याय प्रा.वि. गोविंदपुर सिकरारा, विश्वेंद्र श्रीवास्तव प्रा.वि. रसूलाबाद, छोटे लाल पू.मा.वि. खलीलपुर शाहगंज का पाँच दिन का वेतन बीएसए ने रोक दिया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534