Jaunpur Live : एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला ने जमीन का किया निरीक्षण




  • भविष्य में जिले को लो-वोल्टेज से मिल सकती है निजात

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कटाहित खास में रविवार को प्रशासनिक अमला ने पहुंचकर उपकेंद्र के लिए जमीन का निरीक्षण किया। गांव में प्रशासनिक अमला के पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बताते हैं कि जिले में गर्मी एवं बरसात के समय लो-वोल्टेज की समस्या से निदान पाने के लिए विद्युत विभाग वर्षों से चार सौ केवी के उपकेंद्र बनवाने की मांग कर रहा था। जिसे प्रदेश सरकार अपनी सहमति देते ही जिले में चार सौ केवी का उपकेंद्र बनाने के लिए 12 हेक्टेयर जमीन की तलाश अधिकारियों द्वारा की जाने लगी। इसी क्रम में रविवार को एसडीएम जेएन सचान, तहसीलदार कौशलेंद्र कुमार मिश्र, एक्सीएन अजय कुमार सिंह, एसडीओ अमर पाल सिंह एवं लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया। मानक के अनुसार 12 हेक्टेयर जमीन मिल जाने के बाद चार सौ केवी का उपकेंद्र बनाया जाएगा और पूरे जिले में गर्मी एवं बरसात के समय लो-वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं को निजात मिल जायेगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534