Jaunpur Live : सामुदायिक भवन का सांसद ने किया शिलान्यास




  • दो हैंडपंप, इंटरलाकिंग, 2 सोलर लाइट देने का एलान 

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर विकासखण्ड के बंधवा कुंअरपुर मार्ग पर स्थित बामी गांव में मंगलवार के दिन शाम साढ़े 4 बजे सांसद रामचरित्र निषाद ने सामुदायिक भवन की नींव रखते हुए शिलान्यास किया। उनके इस कार्य से ग्रामीणों सहित आस-पास के लोगों में जहां खुशी व्याप्त है। वहीं लोगों में अब शादी-विवाह में बेहतर व्यवस्था की आस भी जग गई है। बामी गांव में सांसद रामचरित्र निषाद ने विधिवत पूजा-अर्चना कर, नारियल फोड़कर और शिलापट्ट के अनावरण के साथ आधारशिला रखकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

Jaunpur Live : सामुदायिक भवन का सांसद ने किया शिलान्यास

सांसद ने दो इंडिया मार्का हैंडपंप, 200 मीटर इंटरलाकिंग एवं 2 सोलर लाइट देने का एलान किया जो जल्द ही इस सामुदायिक भवन में लग जायेगा। सामुदायिक भवन एवं अन्य सार्वजनिक कार्य के लिए बनाई गई गांव की कमेटी के सचिव अरविंद सिंह, संजीव सिंह ने बताया कि सामुदायिक भवन बनने में करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे। भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल के साथ-साथ महापुरुषों की स्टेचू लगाई जाएगी। दोनों तरफ नालियां भी बनाई जाएंगी। इससे लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। संचालन जनार्दन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इसके पूर्व सांसद को अंगवस्त्रम् देकर सचिव अरविंद सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर शीतला सिंह, रतन सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रधान, धर्मेंद्र गिरी, कृष्णकांत दूबे, विजय चंद पटेल, अशोक सिंह, रमेश गौतम, समशेर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, तीर्थराज सरोज, रामलगन पाल, विजयशंकर यादव, विनोद सिंह, जद्दी देवी, अनिल उपाध्याय, आलोक सिंह, शिव कुमार, राकेश सिंह, उमाशंकर गौंड़, प्रेमलाल प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534