मीरगंज, जौनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर शासन से रोक के बावजूद भी मीरगंज इलाके में शराब की दुकानों में जमकर शराब की बिक्री हुई। इस दौरान लोगों की शिकायत पर मीरगंज पुलिस ने रामगढ़ गांव की देशी शराब की दुकान पर प्रेमचन्द्र जायसवाल को शराब बेचते पकड़ा। पुलिस ने 39 सीसी शराब के साथ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे की खिड़की से शराब की बिक्री चालू किया था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 एक्साईज के तहत मुकदमा दर्ज किया।


Tags
Jaunpur