Jaunpur Live : जिपं अध्यक्ष ने किया ऐतिहासिक रामलीला खानापट्टी का उद्घाटन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी गांव में खेली जाने वाली ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू हो गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि रामलीला में निभाये जाने वाले किरदारों से सीख लेकर उसे अपने जीवन मे उतारना चाहिये। रामलीला के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है। इसी क्रम में राष्ट्रपति से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है। रामलीला समिति के संरक्षक यदुनाथ सिंह व जगदीश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम अपना व समाज सहित राष्ट्र का कल्याण कर सकते हैं। कमेटी के प्रबंधक विनय सिंह ने मुख्य सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुये रामलीला के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शरद सिंह ने किया। अन्त में शिक्षक अवधेश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. दुष्यंत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, लाल प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह, हंसराज सिंह, शिवानन्द सिंह, शोभनाथ सिंह, रत्नाकर सिंह, कमलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, रणविजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, लेखपाल राजेश सिंह, अशोक सिंह, सन्तोष सिंह, आनन्द सिंह, सुशील सिंह, अविनाश चन्द्र सिंह, सत्यानन्द सिंह, नीरज सिंह, सुनील सिंह, मंगली सिंह, अश्विनी सिंह, अवनीश सिंह, सौरभ सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, लवलू सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह, अंकुर सिंह, शिवम सिंह, रिशू सिंह, छोटू सिंह, प्रवीण सिंह, आशुतोष सिंह, आशीष सिंह, कल्लू सिंह, विभू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : जिपं अध्यक्ष ने किया ऐतिहासिक रामलीला खानापट्टी का उद्घाटन

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534