Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कमाल फारुकी ने बेलवां वार्ड के नवापुर में इंटरलॉकिंग बन रही सड़क का निरीक्षण किया क्योंकि एक अन्य वार्ड के सभासद ने अनियमितता की शिकायत की थी। वार्ड सभासद राजेंद्र कुमार ने नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि को बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों का ठेकेदार पर अपने लाभ के लिए दबाव बना रहे थे तो ठेकेदार दबाव में नहीं आया तो झूठा आरोप लगा रहे। सारा कार्य मैं अपनी निगरानी में मानक के अनुरुप कार्य करा रहा हूं। ठेकेदार चाह कर भी गलत मसालों का प्रयोग नहीं कर सकता है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में तीन सुलभ शौचालय वार्ड सदरगंज, गंज पश्चिमी वार्ड, वार्डगंज पाल बस्ती में कराया गया था जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री गिरीशचन्द यादव द्वारा किया गया था और उसी कार्यकाल में गंजपाल बस्ती में इंटरलकिंग सड़क भी बनी थी जो भारी वाहनों के आने-जाने से टूट गई थी पर कुछ स्वार्थी लोग झूठा आरोप लगाकर नगर पंचायत के छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं जबकि मैंने अपने कार्यकाल में हो रहे कार्य को उसी की सभासद की निगरानी में कार्य करने के लिए दिया हूं और बिना उसके संस्सुति के कोई भी भुगतान ठेकेदार का नहीं हो पाएगा और ठेकेदार को पाँच वर्ष तक सड़क की निगरानी भी करना है। अनियमितता मिलने पर ठीकेदार पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कमाल फारुकी ने बेलवां वार्ड के नवापुर में इंटरलॉकिंग बन रही सड़क का निरीक्षण किया क्योंकि एक अन्य वार्ड के सभासद ने अनियमितता की शिकायत की थी। वार्ड सभासद राजेंद्र कुमार ने नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि को बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों का ठेकेदार पर अपने लाभ के लिए दबाव बना रहे थे तो ठेकेदार दबाव में नहीं आया तो झूठा आरोप लगा रहे। सारा कार्य मैं अपनी निगरानी में मानक के अनुरुप कार्य करा रहा हूं। ठेकेदार चाह कर भी गलत मसालों का प्रयोग नहीं कर सकता है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में तीन सुलभ शौचालय वार्ड सदरगंज, गंज पश्चिमी वार्ड, वार्डगंज पाल बस्ती में कराया गया था जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री गिरीशचन्द यादव द्वारा किया गया था और उसी कार्यकाल में गंजपाल बस्ती में इंटरलकिंग सड़क भी बनी थी जो भारी वाहनों के आने-जाने से टूट गई थी पर कुछ स्वार्थी लोग झूठा आरोप लगाकर नगर पंचायत के छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं जबकि मैंने अपने कार्यकाल में हो रहे कार्य को उसी की सभासद की निगरानी में कार्य करने के लिए दिया हूं और बिना उसके संस्सुति के कोई भी भुगतान ठेकेदार का नहीं हो पाएगा और ठेकेदार को पाँच वर्ष तक सड़क की निगरानी भी करना है। अनियमितता मिलने पर ठीकेदार पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Jaunpur