जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मण्डल के भरथीपुर सेक्टर के नोनरा बूथ, सेक्टर कसेरू के रामपुर निस्फी व देहुआ बूथ पर सदस्यता अभियान चलाया गया जहां अनुसूचित जाति के तमाम लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिद्धार्थ ने बताया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अनुसूचित जाति के बारे में सोचती है। उनके लिये कई प्रकार की योजनाएं चलायी जिसमें आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना है। इस तरह की अनेक योजनाएं चलाकर समाज में विशेष सम्मान देने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाये के लिये मण्डल अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता व महामंत्री देवीशंकर दुबे को बधाई दिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Tags
Jaunpur