Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव पर एक बार फिर एक महिला ने तहरीर बदलकर मुकदमा लिखने का आरोप लगाया है। पहले भी थानाध्यक्ष पर तहरीर बदलकर मुकदमा पंजीकृत करने का आरोप एक पत्रकार द्वारा लगाया जा चुका है जिसकी जांच अभी भी चल रही है। मामला क्षेत्र के बहरी गांव का है जहां ससुराल पक्ष के दारूबाज पति की शिकायत करके बीते शुक्रवार को थाने से मायके लौट रही मंजू देवी पुत्री कमलाशंकर चौरसिया को पति के ही भाड़े के गुण्डों ने मंजू देवी के पिता एवं भाई को जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं, जेब में रखे सभी पैसे भी लूट लिया। हमलावरों का मन इससे भी नहीं भरा तो बोलेरो का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोप है कि मंजू देवी को बोलेरो से कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया गया। पिता के मौके पर पहुंचने पर उसकी इज्जत बच गयी लेकिन उसके दुधमुंहे बच्चे को हमलावर उठा ले गये। पीड़िता जब रात 10 बजे थाने पर पुनः तहरीर लेकर पहुंची और अपने साथ हुई घटना को बतायी तो थानाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि तहरीर बदल दो तो मुकदमा लिख दूंगा, अन्यथा भाग जाओ। पीड़िता रात से लेकर दूसरे दिन शाम 3 बजे तक थाने पर बैठी रही परंतु उसका मुकदमा नहीं पंजीकृत किया गया। कहा जा रहा है कि देर शाम तहरीर बदलकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे थाने से भगा दिया गया।
Tags
Jaunpur