Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानी कलां हाल्ट गेट नम्बर 52सी के पास शुक्रवार की रात्रि अज्ञात ट्रेन से कटकर छोटेलाल गौतम (62) पुत्र बंसी गौतम निवासी भादों थाना दीदारगंज, आजमगढ़ की मौत हो गया। शुक्रवार सुबह चाभी मैन विन्दा प्रसाद ने ट्रैक पर शव देखा तो मानी कलां हाल्ट के गेटमैन सूबेदार यादव को सूचना दिया। सूबेदार यादव खेतासराय स्टेशन अधीक्षक को सूचना दिया। स्टेशन अधीक्षक ने खेतासराय पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तत्काल उप निरीक्षक संतोष शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गये। गुरैनी, मानी कलां, भुड़कुहा, संदहा, अगल-बगल गांव के लोग पहुंच गये। काफी देर के बाद शव की पहचान छोटेलाल गौतम निवासी भादों के रु प हुआ। घटना की सूचना परिवार वालो को दिया गया।सूचना मिलते ही पुत्र गनेश गौतम और सुरेश गौतम तथा परिवार की महिलाये रोते विलखते घटना स्थल पर पहुंच गये। सुरेश और गनेश के अनुसार पिता जी काफी दिनों से बीमार चल रहें थे, इनका इलाज हो रहा था। इधर कुछ दिन पहले से दिमागी रूप से अस्वाथ्य चल रहें थे। गुरु वार की शाम 4 बजे से गायब हो गये थे,जिनका खोज बीन हो रहा था, सुबह इस हालात में मिले। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानी कलां हाल्ट गेट नम्बर 52सी के पास शुक्रवार की रात्रि अज्ञात ट्रेन से कटकर छोटेलाल गौतम (62) पुत्र बंसी गौतम निवासी भादों थाना दीदारगंज, आजमगढ़ की मौत हो गया। शुक्रवार सुबह चाभी मैन विन्दा प्रसाद ने ट्रैक पर शव देखा तो मानी कलां हाल्ट के गेटमैन सूबेदार यादव को सूचना दिया। सूबेदार यादव खेतासराय स्टेशन अधीक्षक को सूचना दिया। स्टेशन अधीक्षक ने खेतासराय पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तत्काल उप निरीक्षक संतोष शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गये। गुरैनी, मानी कलां, भुड़कुहा, संदहा, अगल-बगल गांव के लोग पहुंच गये। काफी देर के बाद शव की पहचान छोटेलाल गौतम निवासी भादों के रु प हुआ। घटना की सूचना परिवार वालो को दिया गया।सूचना मिलते ही पुत्र गनेश गौतम और सुरेश गौतम तथा परिवार की महिलाये रोते विलखते घटना स्थल पर पहुंच गये। सुरेश और गनेश के अनुसार पिता जी काफी दिनों से बीमार चल रहें थे, इनका इलाज हो रहा था। इधर कुछ दिन पहले से दिमागी रूप से अस्वाथ्य चल रहें थे। गुरु वार की शाम 4 बजे से गायब हो गये थे,जिनका खोज बीन हो रहा था, सुबह इस हालात में मिले। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Jaunpur