Jaunpur Live : पुरानी रंजिश में दबंगों ने लाठी डंडे से तीन को पीटा




  • घायलों का सीएचसी में किया गया इलाज
  • पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया दर्ज

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के दाउदपुर गांव में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पीडि़त परिवार ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
दाउदपुर गांव निवासी भगवंता बिंद गांव में ही गेहूं चावल खरीदने बेचने का कार्य करते है। किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले गांव के कुछ दबंगों से उनका विवाद हो गया था। रविवार रात उनके न रहने पर दबंगों द्वारा उनके परिवार से दुबारा कहासुनी हो गई। जिसके बाद दबंगों ने उनके घर पर धावा बोलकर छोटे भाई जमवंता बिंद (35), रजवंता बिंद (29) व पत्नी अजया देवी (36) की लाठी डंडे से पिटाई कर मौके से फरार हो गये। घायलों के परिजनों ने अगल-बगल के लोगों की सहायता से उन्हें मछलीशहर सीएचसी पहुंचाया जहां सभी का इलाज किया गया। रजवंता की गंभीर चोट देखते हुए अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534