Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मछलीशहर, मड़ियाहूं और सिंगरामऊ थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में लाखों रुपये के माल गायब हो गये। भुक्तभेागियों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
मछलीशहर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरो ने बोलेरो सहित घर में हाथ साफ कर दिया। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के दियावानाथ मंदिर के पास चकदुबान (दियावा) निवासी रमाकांत दुबे मंदिर के पास अपने मेडिकल स्टोर के सामने बोलेरो खड़ी कर घर के बरामदे में सोने चले गये। इसी बीच रात में दो युवक आकर गाड़ी का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और पलभर में ही गाड़ी चालू कर फरार हो गये। इसी प्रकार सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी राजेंद्र कनौजिया के घर में सेंध लगाकर चोर अंदर घुस गये। घर में रखा पीतल का बर्तन, बॉक्स में रखा जेवर व अन्य सामान उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने के बाद गरीब परिवार के लोग परेशान हो गये। सीवान में उनका टूटा हुआ बॉक्स मिला उसमें रखा कपड़ा और आभूषण गायब था। घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मड़ियाहूं : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौना में स्थित कैलाश इण्डेन गैस के शोरुम में सोमवार रात चोरों ने पीछे से सेंधमारी कर लाखों रुपये की सामान चोरी कर ले गये। कैलाश इण्डेन गैस रामनगर जमालापुर का शोरुम मडि़याहूं थाना के सरौना गांव में भदोही-जौनपुर रोड स्थित है। चोरों ने शोरुम के पीछे दक्षिणी छोर पर सेंधमार कर अंदर घुस गये। चोरों ने शोरुम से इनवर्टर, दो बैटरी, 10 खाली सिलेंडर, 20 नया चूल्हा, प्रिंटर उठा ले गये। सुबह 10 बजे जब शो-रुम खोला गया तो चोरी होने की जानकारी हुई। सूचना शोरुम मालिक कुसुम सिंह को दी गयी। इस मौके पर पहुंचकर चोरी की जानकारी ली और सूचना पुलिस को दिया।
सिंगरामऊ : स्थानीय थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में सोमवार की रात बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने दलित बस्ती के बिंद कुमार और राम जियावन की कुल आठ बकरियों को बोलेरो में लाद रहे थे कि राम जियावन की आंख खुल गयी तो उसने शोर मचाना चाहा तो बदमाशों ने सरिया से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और बकरियों को लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने सूचना पुलिस को दे दिया है।
Tags
Jaunpur