जौनपुर। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम महोत्सव 2 दिसम्बर दिन रविवार को सुक्खीपुर में स्थित एक मैरिज हाल में मनाया जायेगा जिसके पहले 1 दिसम्बर दिन शनिवार को श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास से निकलेगी जो हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैण्ड-बाजे, ढोल सहित आकर्षक झांकी से सजी नगर भ्रमण करते हुये अहियापुर मोड़ पर स्थित रामजानकी मन्दिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में धनबाद से आये पिण्टू शर्मा व वाराणसी से आये पुनीत कृष्ण जेटली पागल अपने भजनों की प्रस्तुति करेंगे। वहीं महिलाएं व पुरूष श्री श्याम प्रभु का 101 निशान लेकर चलेंगे। उधर महोत्सव में कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा जहां कोलकाता से आये राज पारिक व रूपम-शुभम बाबा श्याम के भजन की धारा बहायेंगे। साथ ही दिल्ली की नृत्य नाटिका लोगों को आनन्दित करेगी। महोत्सव में बाबा श्याम का महाप्रसाद एवं छप्पन भोग वाराणसी के कारीगरों द्वारा बनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Tags
Jaunpur