26/11ः मुम्बई आतंकी हमले के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि


जौनपुर। भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर जागरूकता संघर्ष समिति द्वारा 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुये आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के उत्तरी वाजिदपुर में स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् मुम्बई हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों एवं आम जनमानस को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखा गया। संस्थापक पलकधारी गौतम ने कहा कि निर्दोष लोगों का खून बहाकर लोगों में खौफ पैदा करने वाले आतंकी घटनाओं से भारत की एकता व अखण्डता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस अवसर पर सुभाष गौतम, अनिल पहलवान, कमलेश अग्रहरि, संजय गौतम, मुन्ना लाल गौतम, कुन्दन निषाद, निसार अहमद, संजय सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534