जनपद के 70 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा

जौनपुर। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) रविवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों पर बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी। प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद भी कहीं विद्यालय के प्रबन्धक परीक्षा केन्द्र पर देखे गये तो कहीं किसी की जगह पर दूसरे को परीक्षा देते समय पकड़ा गया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक के विद्यालयों में बनाये गये कुल 70 परीक्षा केन्द्रों के लिये 52182 परीक्षार्थी थे लेकिन काफी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। प्राथमिक स्तर की पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक परीक्षा चली जिसके लिये 52 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जो 37420 परीक्षार्थियों के लिये रहा। वहीं दूसरी पाली अपरान्ह 3 से शाम साढ़े 5 बजे तक चली जिसके लिये 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जो 14764 परीक्षार्थियों के लिये रहा। सीसी टीवी कैमरे के बीच हुई परीक्षा की निगरानी के लिये जहां स्टैटिक मजिस्टेªट व पर्यवेक्षक लगाये गये थे, वहीं स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र विभागीय व मीडिया टीम के साथ परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते नजर आये। वैसे तो परीक्षा की निगहबानी के लिये 14 सचल दस्ते गठित किये गये थे लेकिन डीआईओएस ने जहां बलुआ घाट स्थित एक परीक्षा केन्द्र के केन्द्र प्रभारी को जमकर डांट पिलायी, वहीं कजगांव में स्थित एक परीक्षा केन्द्र के प्रबन्धक को केन्द्र से बाहर डांटकर भगा दिया। देखा गया कि परीक्षा के बाबत उत्तरी क्षेत्र के लिये मुख्य राजस्व अधिकारी राम आसरे सिंह व दक्षिणी क्षेत्र के लिये सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया तो अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र सुपर जोनल मजिस्टेªट रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534