जौनपुर। शाहगंज नगर में स्थित उत्सव वाटिका परिवार द्वारा 8 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सतीश मोदनवाल, अन्नपूर्णा व वीरेन्द्र योगी तहसील प्रभारी युवा भारत द्वारा किया गया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति व युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमन्त द्वारा योगाभ्यास कराया गया। मंच पर उनका सहयोग महिला पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी पूजा अग्रहरि, महामंत्री प्रतिमा अग्रहरि, विकास, अल्पना सिंह, सृजन कुमार, खुशी यादव ने दिया। इसके पहले शिविर में पतंजलि योग समिति के मनोज पाण्डेय, अमरनाथ, डा. राजकुमार मिश्र, वीरेन्द्र योगी, ओम प्रकाश सोनी सहित अन्य लोगों ने योग का प्रशिक्षण दिया। शिविर में सुबास बरनवाल, दुर्गा अग्रहरि, अनामिका, नीलू, आशू, चांदनी नीलम, अनुष्का जायसवाल, खुशबू, श्रीप्रकाश, अजित प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur