जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जनपद के ख्यातिलब्ध संचालक सुशील वर्मा एडवोकेट को गुरूवार को नगर के रासमण्डल में स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा तपस्थान श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी में सम्मानित किया गया। श्री वर्मा को यह सम्मान श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री गुरू सिंह सभा द्वारा दिया गया। इस दौरान श्री वर्मा का माल्यार्पण करके उन्हें अंगवस्त्रम् एवं सरोपा भेंट किया गया। साथ ही श्री वर्मा द्वारा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देने वाले योगदान की सराहना की गयी। इस अवसर पर सरदार कुलवंत सिंह छाबड़ा, सरदार गुरूवीर सिंह एडवोकेट, सरदार सतनाम सिंह, सरदार सतवन्त सिंह, सरदार मनदीप सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह, सरदार तेजा सिंह के अलावा गुरू सिंह सभा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।