खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पिलकिछा श्मशान घाट पर रविवार को पहुँचे बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने यहां एक सोलर लाइट और सौ लोगो के बैठने का प्रतीक्षालय बनवाने का एलान किया। यहां लगभग तीन वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के द्वारा 13.23 लाख में बनाया गया प्रतीक्षालय और सात कमरो का शौचालय निष्प्रयोज्य देख वे भड़क गये। उन्होंने इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई कराने की बात कही।
विधायक ने कहा कि श्मशान घाट पर अपने जिले के अलावा आजमगढ़ और सुल्तानपुर तक के लोग शवदाह के लिए आते है। यहां लाखो की लागत से बनाया गया प्रतीक्षालय और शौंचालय चार वर्ष के भीतर ही जीर्णसीर्ण हो गया है। इसका मतलब है कि इसके निर्माण मे घोर लापरवाही की गई है। जिसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई अवश्य की जायेगी। इस मौके पर गुड्डू उपाध्याय, अनुपम शर्मा, प्रदीप तिवारी, बिनोद तिवारी, मुन्नू यादव, कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur