जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित लखनऊ महोत्सव में भोजपुरी गायक राजेश तिवारी रत्न जलवा बिखेरेंगे। महोत्सव में श्री तिवारी भोजपुरी अवधी गायकी में जनपद का नाम रोशन करेंगे। लगभग 100 गीतों में अपनी आवाज देने वाले श्री तिवारी ने बताया कि वह अब तक 3 सौ से अधिक मंचों पर भजन व लोक गीत से लोगों को लुभा चुके हैं। अवधी मिट्टी से जुड़े श्री तिवारी गीत-भजन के माध्यम से समाज को नयी दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को अपना आदर्श मानने वाले श्री तिवारी ने बताया कि वह गत दिवस थाईलैण्ड-बैंकाक में जौनपुर का नाम रोशन करके आये हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ महोत्सव में चयन होने पर श्री तिवारी के शुभचिंतक शिवाकान्त पाण्डेय, पंकज तिवारी, अभिषेक शुक्ला, आकर्षित, कमलेश, रिंकू सिंह, बबलू, बब्बन आदि लोगों ने बधाई दिया है।
Tags
Jaunpur