जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनार्न्तगत पात्र/वंचित लाभार्थियों का सर्वेक्षणोपरान्त पात्र पायी गयी महिलाओं के अभिलेख पूर्ण कराते हुये फार्म आनलाइन कर पेंशन भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही की जानी है। सर्वेक्षण में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनार्न्तगत पात्र पायी गयी महिलाओं के अभिलेख पूर्ण कराते हुये उनके फार्म आनलाइन करवाने हेतु सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारियों को समयबद्व तरीके से निर्देशित करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को अवगत करायें जिससे शासन को अवगत कराया जा सकें।
Tags
Jaunpur