जौनपुर की आभा सिंह कोलम्बिया विश्वविद्यालय में देंगी व्याख्यान


जौनपुर। मुम्बई हाउसिंग घोटाला एवं सलमान खान के हिट एण्ड रन मामले में पैरवी करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह एडवोकेट को कोलम्बिया विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने के लिये आमंत्रित किया गया है। जनपद के मड़ियाहूं तहसील अन्तर्गत जवन्सीपुर गांव निवासी आभा सिंह वरिष्ठ आईपीएस वाईपी सिंह की पत्नी हैं तथा कुछ वर्षों पूर्व पोस्ट मास्टर जनरल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर मुम्बई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह 1 दिसम्बर को अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय में इण्डिया डायलॉग कार्यक्रम के तहत मी टू एण्ड बियाण्ड विषय पर व्याख्यान देंगी। बता दें कि कोलम्बिया विश्वविद्यालय का इण्टरनेशनल एण्ड पब्लिक अफेयर विभाग हर वर्ष इस तरह का आयोजन करता है। उक्त कार्यक्रम में कण्ट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल आफ इण्डिया राजीव महर्षि योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डा. मोंटेक सिंह अहलूवालिया समेत तमाम दिग्गज भाग लेंगे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534