जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री विनीत शुक्ला के मियांपुर स्थित आवास पर हुई बमबाजी की निंदा की गयी। परिषद ने एक बैठक करके उक्त घटना की निंदा करते हुये पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही बम फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। जिला संयोजक अवकाश सिंह ने कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण घटना निन्दनीय है। इस अवसर पर विशाल सिंह, शशांक दुबे, विकास पाल, अंकित शुक्ल, विवेक यादव, रजनीश, गोलू गिरि सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur