मनबढ़ कर रहे अवैध कब्जा, पुलिस पीड़ित को ही उठा ले गयी थाने


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में मनबढ़ लोगों द्वारा पट्टीदार की जमीन पर निर्माण कार्य कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उल्टे पीड़ित के परिजनों को थाने उठा ले गयी। वहीं घर का मुखिया इधर-उधर भागा-फिर रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त गांव निवासी जिया लाल यादव जो पेशे से राजगीर मिस्त्री है, की खुद की जमीन है जिसका नाम खसरा खतौनी मंे भी दर्ज है। बताया गया कि उसके ही पट्टीदारों द्वारा रविवार को उसकी जमीन पर बालू आदि गिराकर निर्माण कार्य कराये जाने लगा। यह देख उसने मना किया तो पट्टीदार जानमाल की धमकी देने लगे। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस पीड़ित के परिवार के सभी सदस्यों को थाने उठा ले गयी जबकि पीड़ित डरवश इधर-उधर भटक रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534