रामलीला की समाप्ति पर भारतीय संस्कृति के बढ़ावा का दिया गया संदेश

जौनपुर। जनपद के बदलापुर क्षेत्र के आदर्श रामलीला समिति दुर्गा पट्टी लेदुका की ऐतिहासिक रामलीला का समापन हो गया जिसके बाबत रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा देश की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक व भारतीय संस्कृति का संदेश दिया गया। यह संदेश हथकड़ी नामक नाटक के मंचन के माध्यम से दिया गया। इसके पहले लीला स्थल पर नाटक का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि फीका काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर किये गये मंचन से समाज को पश्चिमी सभ्यता से बचाने व भारतीय संस्कृति एवं अनुशासित परिवेश का बढ़ावा देने की अपील की गयी। साथ ही मंचन के माध्यम से कहा गया कि देश की लचर कानून व्यवस्था व न्याय पालिका को अपने कर्तव्यों से परे हटकर कार्य करने से आज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। मंचन करने वाले पात्रों में सेठ तोतामल बड़ा साहूकार- गणेश पाण्डेय, पश्चिमी सभ्यता में मशगूल लड़की- नितेश पाण्डेय, तोतामल की पत्नी शारदा- कृष्णा पाण्डेय, ईमानदार दरोगा जितेन्द्र- राजू पाण्डेय, डाकूओं का सरगना- सुशील पाण्डेय, डाकू रणजीत- मुन्ना पाण्डेय सहित पुलिस व डाकू के किरदार करने वाले अंकित पाण्डेय, डा. छोटे लाल, भोलू, चन्दू पाण्डेय, बृजेश, शुभम पाण्डेय आदि रहे। पूरे कार्यक्रम में सुशील पाण्डेय की अहम भूमिका रही जिनका सहयोग कृपाशंकर पाण्डेय, भोला नाथ पाण्डेय, प्रहलाद पाण्डेय, अमित पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, सत्य प्रकाश, जयसिंह ने किया। अन्त में रमाकांत पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों, कलाकारों, सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534