Jaunpur Live : क्रीडा अधिकारी रुस्तम की अनूठी पहल, 11 हजार मोमबत्ती से सजवाया पूरा स्टेडियम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के क्रीडा अधिकारी रुस्तम ने अनूठी पहल करते हुए सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों के साथ मिलकर 11 हजार मोमबत्ती से जलाकर अद्भूत ढंग से सजा दिया। यह मनोरम दृश्य देखने के बाद हर कोई सेल्फी और फोटो खींचवाने लगा। इस मौके पर रुस्तम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि आपसी भाईचारा बना रहे और समाज में एक दूसरे को लोग सम्मान दें। साथ ही दीपावली को प्रदूषणमुक्त मनाया जाए ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे और किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना न पड़े। वैसे भी दीपावली खुशियों का त्योहार है। यदि बच्चे पटाखा जला रहे है तो उनके अभिभावक सावधानी बरतें और ऐसे पटाखों से जलाने से रोकें जिससे उनको नुकसान हो रहा हो।

Jaunpur Live : क्रीडा अधिकारी रुस्तम की अनूठी पहल, 11 हजार मोमबत्ती से सजवाया पूरा स्टेडियम


स्टेडियम में अधिकारियों और बच्चों ने 11 हजार मोमबत्तियां जलाकर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। देर शाम जब 11 हजार मोमबत्तियों से स्टेडियम जगमगाने लगा तो ये दृश्य देखने लायक ही था। इस मौके पर क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे स्टेडियम को जगमग कर डाला। जिला क्रीडा अधिकारी का कहना हैं कि आज का दिन हमारे खिलाडि़यों के लिए साल का वह दिन होता है जब हम अपने पिछले साल के कार्यों का मूल्यांकन करते हैं और इस बार हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर 12 मेडल जीतकर यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं, हमारे कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ अपने जिले बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर चुके है। वहीं खिलाड़ियों ने भी कहा कि प्रदूषणमुक्त इस दीपावली को हम सब यह संकल्प लेते है कि आने वाले वर्ष में प्रदेश को कई मेडल देने का काम करेंगे। जिसके लिए आज हम सब एकत्र हुए है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यूथ कॉमनवेल्थ गेम के गोल्डमेडलिस्ट जैवलिन थ्रो हदीस अली, जूनियर नेशनल चैम्पियन  शॉटपुट अभिषेक सिंह, नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट शॉटपुट रामचंदर यादव, जूनियर नेशनल कॉमनवेल्थ ब्राांस मेडलिस्ट हैमर थ्रो प्रियांशु, नेशनल यूथ फेडरेशन की जूनियर हैमर थ्रो की सिल्वर मेडलिस्ट राधना यादव, हैमर थ्रो की गोल्डमेडलिस्ट दिव्या सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534