Adsense

Jaunpur Live : एटीएम बदल उचक्कों ने उड़ाया 20 हजार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। फिनो पेमेंट बैंक जंघई के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे युवक से उचक्कों ने एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार निकाल लिया। भुक्तभोगी स्टेट बैंक की शाखा पहुंचकर अपना कार्ड बंद करा दिया।
स्थानीय क्षेत्र के गोधना गांव निवासी पंकज गुप्ता जंघई बाजार के फीनो पेमेंट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने शनिवार को गए थे। वहां पहले से मौजूद तीन उचक्कों ने उसका कार्ड बदल दिया। उसका पैसा नहीं निकला तो वह घर पहुंच गया लेकिन घर पहुंचने के बाद उसके मोबाइल में 20 हजार निकाले जाने का मैसेज देख वह हैरान रह गया। तब उसे अपने एटीएम कार्ड के बदले जाने की जानकारी होने पर वापस स्टेट बैंक जंघई गया। जहां पूछताछ पर उसे जानकारी मिली कि किसी ने उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिया है। उसने तुरंत एटीएम कार्ड को बंद करा दिया हैं। पुलिस को सूचित करने की तैयारी कर रहा था।


Post a Comment

0 Comments