- पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार रात ओवरटेक करके रोक लिया तथा तमंचे के बल पर घर जा रहे दो युवकों से 40 हजार नकद एवं दो मोबाइल लूट लिया। भुक्तभोगी ने लूट की रिपोर्ट जलालपुर थाने पर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। सन्नाटा होने के कारण इस इलाके में अक्सर लूट, छीनैती की घटनाएं होती रहती है। पिछले महीने इन्हीं इलाकों में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। बाइक लावारिश हालत में नदी के किनारे मिली थी।
जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के पटखौली निवासी संदीव गौड़ अपने मित्र केके मिश्रा के साथ बाइक से दुकान बंद करने के बाद रात में घर जा रहे थे। सैदपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया तथा तमंचा सटा कर दोनों लोगों की मोबाइल तथा पास में रखा 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इन इलाकों में छिनैती, लूट की आये दिन हो रही घटनाओं से राहगीरों के साथ-साथ आस-पास के गांव वाले भी दहशतजदा है हालांकि पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
0 Comments