Jaunpur Live : Update : बदमाशों ने व्यवसायी से लूटा एक करोड़ सत्तर लाख का आभूषण



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवगुलामगंज के पास बसारतपुर गांव में बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर एक करोड़ 70 लाख रुपये का आभूषण लूट कर फरार हो गए। इतनी बड़ी लूट की घटना होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को जिला अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के बाद दूसरे दिन छुट्टी दे दी गयी। सुबह होते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी नागेश दूबे की रायबरेली में हीरा कारोबारी है। वह जौनपुर में किसी ज्वेलर्स के यहां सप्लाई कर दूसरे व्यवसायी के यहां जाने वाले थे लेकिन रात होने की वजह वह गांव सुल्तानपुर स्थित पैतृक आवास पर जाने लगे रात करीब सवा 10 बजे बसारतपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवर कर रोक लिया। जब तक कुछ समझ पाते तब असलहा निकालकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह घायल हो गये और कार में रखा ज्वेलरी भरा बैग लेकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर आस-पास की भीड़ एकत्र होगी और पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया और घटना को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534