Adsense

Jaunpur Live : दुष्कर्म पीडि़त महिला एक सप्ताह से लगा रही है थाना-चौकी का चक्कर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
शिकायत करने पहुंची दुष्कर्म पीडि़त महिला को चौकी इंचार्ज ने थाने से भगाया
पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी
सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है वहीं दूसरी तरफ कुछ चंद लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के चलते सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसकी एक बानगी नेवढि़या थाना पर देखी जा सकती हैं। जहां चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज द्वारा एक सप्ताह पूर्व बीते रविवार को शिकायत लेकर पहुंची दुष्कर्म पीडि़त महिला को वहां से भगा दिया जाता हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीडि़त महिला नेवढि़या थाने पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
पीडि़त महिला का आरोप है कि गुतवन गांव निवासी एक महिला बीते रविवार को अपने घर में अकेली सोई हुई थी। गांव के ही सोनू पांडेय पुत्र पित्तू पांडेय देर रात घर पर पहुंच कर घर में जबरन घुसकर मेरे साथ दुराचार किये। वहीं शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए हैं। पीडि़त महिला के अनुसार घटना की सूचना बीते सोमवार को सितमसराय चौकी पर दी गई उसके बावजूद भी चौकी इंचार्ज लाल बहादुर सिंह ने महिला को बाद में आने की बात कहकर वहां से भगा दिया। पीडि़त महिला आवश्यक कार्रवाई का इंतजार करती रही लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब मामले में कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो महिला एक बार पुन: रविवार की सुबह नेवढि़या थाने पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या वंश बहादुर सिंह किसी मीटिंग में थे जिसके कारण उनसे बात नहीं हो पाई।


Post a Comment

0 Comments