Jaunpur Live : भाजपा नेता स्वास्थ्य कर्मी पर अवैध वसूली करने का बना रहा दबाव




  • इनकार करने पर नाराज भाजपा नेता ने ट्रांसफर कराने की दी चेतावनी
  • पीडि़त महिला स्वास्थ्यकर्मी ने भाजपा नेता के खिलाफ दी थाने पर तहरीर

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करौदीकला गांव निवासी रेखा यादव पत्नी बृजभूषण यादव सुरेरी प्राथमिक उपकेंद्र पर एनम के पद पर कार्यरत हैं। उनका आरोप हैं कि क्षेत्र के ही सुरेरी गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ पप्पू पुत्र महेंद्र सिंह अपने आप को भाजपा नेता बताते हुए प्रति डिलीवरी दो सौ रुपये व प्रति टीकाकरण का 10 रुपये वसूली कर आर्थिक लाभ लेने का दबाव बना रहे हैं। वहीं जब महिला स्वास्थकर्मी द्वारा भाजपा नेता को यह बताया गया कि सरकार द्वारा यह सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं तो उन्होंने महिला स्वास्थकर्मी को गाली गलौज देते हुए यहां से कहीं अन्यत्र ट्रांसफर करा देने की भी धमकी दी जा रही है। वहीं पीडि़त महिला स्वास्थकर्मी ने रविवार की दोपहर सुरेरी थाने पर पहुंचकर उक्त भाजपा नेता के खिलाफ लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की हैं।


थानाध्यक्ष सुरेरी पन्नेलाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामपुर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि  प्रदीप सिंह उर्फ पप्पू भाजपा के सेक्टर संयोजक है उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534