Adsense

Jaunpur Live : टीडीपीजी कालेज का छात्र संघ चुनाव निरस्त, पढ़िए पूरी कहानी



  • दो घंटे की बैठक के बाद लिया गया निर्णय
  • मतगणना के दौरान टेबल पर कूद गया था प्रत्याशी
  • हंगामे के बाद एसपी, एडीएम भी मौके पर पहुंचे
  • बवाल की सूचना पर रोडवेज बस, डीसीएम बस के तोड़े गये शीशे
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया तो शांति पूर्ण हुई लेकिन मतगणना के दौरान अंतिम राउण्ड में अध्यक्ष पद के लिए बवाल होने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया। चुनाव अधिकारी एवं स्क्रीनिंग कमेटी की दो घंटे तक चली बैठक के बाद सर्वसम्मति से छात्र संघ का चुनाव निरस्त करने की घोषणा की गयी।



बताते चलें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं संकाय प्रतिनिधियों अलग-अलग कमरे में मतगणना चल रही थी। हर कमरे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। छह राउण्ड तक मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी थी। अंतिम राउण्ड की मतगणना के लिए मतपत्रों को जैसे ही मतपेटिका से निकालकर टेबुल पर रखा गया। वैसे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हर्षित सिंह मेज पर कूद पड़े इस दौरान कई मतपत्र को भी उन्होंने फाड़ दिया। मत पत्र फाड़ते ही कमरे में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने हर्षित को दबोच लिया और निर्णय होने तक उन्हें हिरासत में रखा। हालांकि इस दौरान उपाध्यक्ष पद के लिए निधि मिश्रा ने छह सौ वोटों से विजयी हो चुकी थी। राधेश्याम यादव महामंत्री पद के लिए विजयी हुए थे लेकिन अध्यक्ष पद की मतगणना पूरी होने ही वाली थी तब तक बवाल हो गया। सूचना मिलने पर एसपी डीपी सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्राचार्य से मिलकर चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की पूरी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन पर छोड़ दी और साथ ही यह भी कहा कि जो भी निर्णय लेना है तत्काल लीजिए। दो घंटे तक चुनाव निरस्त होने या जीते प्रत्याशियों की घोषणा करके शपथ दिलायी जाय या न दिलायी जाय को लेकर कई घंटे तक मंथन चला। बैठक में कालेज प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन और कालेज प्रशासन की सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनाव को निरस्त किया जाय। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों का कहना है कि मतगणना के दौरान यदि कोई भी चुनाव के नियम कानून का उल्लंघन हुआ तो चुनाव निरस्त करने का पूरा अधिकार कमेटी को होता है। उधर मतगणना के दौरान हुए बवाल के बाद बाहर कुछ अराजक तत्वों ने रोडवेज बस, डीसीएम के शीशे तोड़ फोड़ दिये हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस प्रशासन किसी भी घटना से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नगर में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments