Adsense

Jaunpur Live : टीडी कालेज चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का तंज, जानिए क्या कहा?



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क


जौनपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने मतपत्र लेकर भागने का विडियो ट्वीट कर कहा, 'जौनपुर के टीडी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में हारते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतगणना के बीच में जिस तरह मतपत्रों पर झपट्टा मारकर घालमेल करना चाहा, उसने साबित कर दिया है कि जहां EVM घपला नहीं चल पाता वहां बीजेपी मतगणना का यह तरीका अपनाती है। इससे बेहतर होगा कि बीजेपी छात्रों की नाराज़गी स्वीकार करे।'



उन्‍होंने कहा, 'अपनी हार को देखते हुए बीजेपी ने गोरखपुर छात्र संघ चुनाव की तरह अब जौनपुर के TD कॉलेज का चुनाव भी रद्द कर दिया है। हार के डर से लखनऊ विश्वविद्यालय में चुनाव नहीं होने दिया जा रहा है। यह छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या है और बीजेपी की राजनीति का निम्नतर स्तर और निकृष्टतम रूप।' 

Post a Comment

0 Comments