Adsense

Jaunpur Live : शिक्षक पर हुये जानलेवा हमले को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ आक्रोशित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जायः धर्मेन्द्र यादव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर बीआरपी इण्टर कालेज के शिक्षक एवं आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सोम वर्मा हुई जानलेवा हमले की निंदा की गयी। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे बाजार से घर लौटते समय काली कुत्ती मोड़ (मैहर मन्दिर मार्ग) पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने लात-घूंसों व डण्डे के साथ बुरी तरह पीट दिया। उक्त घटना की निंदा करते हुये बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने उक्त घटना की निंदा करते हुये पुलिस प्रशासन से मांग किया कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाय, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज, संरक्षक डा. सुनील कान्त तिवारी, शशि मोहन अस्थाना, अवनीश मौर्य, अजीत कुमार, सतीश वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डा. सुबाष सिंह, अजय वर्मा, रविन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, योगेन्द्र त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. रामदेव मिश्र ने किया।


Post a Comment

0 Comments