Jaunpur Live : महादेवी वर्मा जनपदस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कम्प्यूटर वर्तमान युग की सबसे बड़ी क्रांतिकारी परिवर्तन है जिसके बिना मानवीय जीवन अधूरा सा लगता है। उक्त बातें राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में आयोजित महिमषी महादेवी वर्मा जनपदस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्य डा. उदयराज सिंह ने कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. अखिलेश्वर शुक्ला प्रोफेसर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने कहा कि कम्प्यूटर में सतर्कता भी आवश्यक है। प्रतियोगिता में तमाम विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया जहां ‘कम्प्यूटर क्रान्ति वरदान है’ के पक्ष में प्रथम विनीत सिंह व द्वितीय साक्षी यादव तथा विपक्ष में प्रथम यश श्रीवास्तव व द्वितीय राज सोनकर रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति व संचालन प्रकाश नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. जय प्रकाश सिंह, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, डा. अनिल सिंह, डा. अशोक मिश्र, डा. विश्वनाथ यादव, पवन साहू, इन्द्र बहादुर सिंह, प्रेमचन्द, रामदेव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534