Adsense

Jaunpur Live : चार लाख की लागत से बना भूकंपरोधी कक्ष हुआ धराशायी, बाल-बाल बचे मासूम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के बेलौनाकला (कोटिया) के प्राथमिक विद्यालय में लगभग चार लाख की लागत से बना भूकंपरोधी कक्ष शनिवार को दिन में 12 बजे भरभराकर धराशायी हो गया। भगवान का शुक्र रहा कि कोई बच्चा मलबे की चपेट में नहीं आया, नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताते चलें कि सन् 2000 में बेलौनाकला प्राथमिक विद्यालय में तत्कालीन प्रधानाध्यापक रामलखन यादव और ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद दूबे के देख-रेख में एकल भूकंपरोधी कक्ष का निर्माण लगभग चार लाख रुपये की लागत से कराया गया था। वर्तमान प्रधानाध्यापक की मानें तो दो वर्ष पहले ही उस कमरे की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप में दे दी गयी थी। मात्रा 16 वर्ष में ही विद्यालय का यह कमरा धराशायी हो गया।

Jaunpur Live : चार लाख की लागत से बना भूकंपरोधी कक्ष हुआ धराशायी, बाल-बाल बचे मासूम

Post a Comment

0 Comments