Jaunpur Live : टीडीपीजी कालेज समेत हर चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात नजर आए पुलिस के जवान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
इस साल टीडीपीजी कालेज छात्र संघ का चुनाव सुर्खियों में रहा
बम, गोली चलने के बाद भी कालेज प्रशासन ने कराया चुनाव
स्थिति, परिस्थिति ऐसी बनी की कालेज प्रशासन निरस्त करने को हो गया मजबूर
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार की रात निरस्त होने के बाद अराजकतत्वों द्वारा रोडवेज बस व डीसीएम के शीशे तोड़े जाने के बाद पुलिस प्रशासन रात में ही हरकत में आ गई थी। शनिवार को तो हालत यह रही है कि नगर के हर चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस अधिकारी दिन भर चक्रमण करते नजर आए हालांकि पुलिस की मुस्तैद रहने के कारण नगर में शांति का माहौल रहा कहीं भी कोई वारदातें होने की सूचना नहीं है। शाम को भी हर चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे।



बताते चलें कि इस साल टीडीपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल कुछ ज्यादा ही रहा। चुनाव से पहले प्राचार्य आवास पर एक बम फेंका गया दूसरी बार गोली दागी गई इसके बावजूद कालेज प्रशासन चुनाव कराने पर अडिग रहा। कालेज प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव तो कराया लेकिन मतगणना के दौरान कुछ ऐसी घटना घट गयी कि कालेज प्रशासन के पास चुनाव निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। कई घंटों तक चली बैठक के बाद चुनाव निरस्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उधर शुक्रवार की रात हिरासत में लिए गए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हर्षित सिंह को लाइन बाजार थाना ने 7 सीएल एक्ट के तहत चालान किया। कोर्ट से शनिवार को उसको जमानत मिल गई। ज्ञात हो कि इस साल की टीडीपीजी कालेज का चुनाव सुर्खियों में रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि शुक्रवार को मतगणना के दौरान परिणाम जानने के लिए काफी लोग उत्सुक नजर आए। जैसे लग रहा था कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का परिणाम है। वैसे भी इस कालेज की ख्याति पूरे पूर्वांचल में है। इस विद्यालय से लोग पढ़कर उच्च पदों पर आसिन है और देश ही नहीं विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534