सम्मेलन में आठ सूत्रीय मांगों पर होगी चर्चा
प्रांतीय सम्मेलन से कम नहीं होगा जनपदीय सम्मेलन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर का 51वां जनपदीय वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षणिक विचार गोष्ठी टीडी इंटर कालेज परिसर में शनिवार को होगा। इस सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों का विनियमितकरण, कैश चिकित्सा सुविधा सहित आठ सूत्रीय मांगों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में जिले भर से दो हजार शिक्षक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगें। यह सम्मेलन प्रांतीय सम्मेलन से कम नहीं होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि संरक्षक/ एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल होंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं एमएलसी चेतनारायण सिंह की कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा गोरखपुर-फैदाबाद के एमएलसी देवेंद्र सिंह,पूर्व एमएलसी रामबाबू शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें। संगठन के संरक्षक समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें। यह जानकारी संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवकाश देय होगा। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने संगठन को मजबूत बनाने और हर संघर्ष में एकजुटता का मिशाल दिखाया है इस सम्मेलन में भी शिक्षक अपने हितों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगें।
Tags
Jaunpur