जौनपुर। अकिंचन फाउण्डेशन के बैनर तले स्वदेशी आंदोलन के जनक व आजादी बचाओ आंदोलन के अगुवा, राष्ट्रवादी चिंतक राजीव भाई दीक्षित की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर के टीडी इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। सभा का शुभारम्भ फाउण्डेशन के पदाधिकारी सहित अतिथियों द्वारा स्व.दीक्षित के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके पश्चात् वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री दीक्षित ने राष्ट्रवादी विचार की अलग जगाया है। इससे पहले प्रो. बीडी शर्मा, कमलेश सिंह, विक्रम गुप्त, डा. रेनू पाण्डेय, डा. अमरनाथ पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शरद पटेल, भृगुनाथ पाठक, एसबीआई प्रबंधक राजेश गुप्ता, डा. बीडी पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, प्रमोद चतुर्वेदी, राजेश सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, सुरेन्द्र पाठक, डा. विजय प्रकाश गुप्त सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन विक्रम गुप्त ने किया। अन्त में डा. अमरनाथ पाण्डेय अध्यक्ष अकिंचन फाउण्डेशन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur